विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

नेपाल का नया संविधान खुशी का अवसर होना चाहिए : भारत

नेपाल का नया संविधान खुशी का अवसर होना चाहिए : भारत
विदेश सचिव एस जयशंकर (फाइल फोटो)
काठमांडू: भारत ने कहा है कि नेपाल के नए संविधान का मुकम्मल होना खुशी का अवसर होना चाहिए, न कि हिंसा का। विदेश सचिव एस जयशंकर ने नेपाल के अपने दो-दिवसीय दौरे का समापन करते हुए कहा, भारत हमेशा दृढ़ता से संविधान निर्माण प्रक्रिया का समर्थन करता रहा है। हम चाहेंगे कि इसका पूरा होना खुशी और संतोष का अवसर हो, न कि आंदोलन और हिंसा का। उन्होंने यह बात संघीय ढांचा के खिलाफ मधेशी समूहों के विरोध प्रदर्शनों के बाद कही। संविधान रविवार से लागू होगा।

नेपाल में भारतीय राजदूत रंजीत राय के साथ जयशंकर ने शनिवार सुबह त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में संक्षिप्त टिप्पणी की लेकिन सवालों का जवाब नहीं दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशष दूत के तौर पर यहां आए जयशंकर ने शुक्रवार को शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और नए संविधान लागू होने में सभी पक्षों की चिंताओं के निराकरण की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने उल्लेख किया कि इससे सतत शांति और विकास उपलब्धियों की रक्षा होगी।

विदेश सचिव की टिप्पणी नेपाल के दक्षिणी तराई क्षेत्र में आंदोलनों की पृष्ठभूमि में आई है। नेपाल रविवार से अपना नया संविधान लागू करने की तैयारी कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नया संविधान, भारत-नेपाल संबंध, एस जयशंकर, विदेश सचिव, Nepal, New Constitution, India-Nepal Relations, S Jaishankar, Foreign Secretary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com