विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2015

नेपाल में आपदा : अपनों के अंतिम संस्कार के लिए लगी लाइन

नेपाल में आपदा : अपनों के अंतिम संस्कार के लिए लगी लाइन
फाइल फोटो
काठमांडू: बिहार के वैशाली के रहने वाले सुरेश कुमार और उनकी पत्नी कुमारी के लिए मंगलवार का दिन सीने पर पत्थर रखने जैसा था। उन्होंने पशुपति नाथ घाट के श्मशान घाट पर अपनी सात साल की बेटी स्नेहा का अंतिम संस्कार किया।

नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर के करीब स्थित श्मशान घाट पर शवों का अंतिम संस्कार करने वालों की लाइन लगी हुई है।

वहीं, यहीं पर सिंगापुर से आए एक परिवार के छह लोगों ने ऐतिहासिक धराहरा टावर हादसे में अपनी जान गंवा दी थी। इस परिवार की एक बेटी को सिंगापुर से बुलाया गया और इस बेटी ने सभी छह परिजनों का अंतिम संस्कार भी इसी घाट पर किया है।

प्रशासन ने अपनी ओर से स्काउट के लोगों को यहां पर तैनात किया है ताकि अंतिम संस्कार करने में किसी भी आपदा पीड़ित को समस्या न आए।

उल्लेखनीय है कि नेपाल में आए इस भूकंप में अभी भी बचाव कार्य जारी है। तमाम लोगों के दबे होने की आशंका है। माना जा रहा है कि अभी भी सैकड़ों शव दबे होंगे जिनके निकलने के बाद यहां स्थिति और भी खराब हो जाएगी।

तमाम लोगों का कहना है कि धीमे-धीमे लाशें सड़ने लगी हैं और कुछ इलाकों में लाशों के सड़ने की शिकायतें आ रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, वैशाली, सुरेश कुमार, पशुपतिनाथ घाट, श्मशान घाट, नेपाल, भूकंप, Nepal Earthquake, Vaishali, Suresh Kumar, Pashupatinath Ghat, Cremation Ground
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com