नेपाल में रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर हवाई निगरानी बढ़ा दी गई है और विशेष कमान केंद्र स्थापित किया गया है। इसके अलावा भारतीय कमांडो भी मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा जांच के लिए नेपाल आएंगे।
नेपाल सरकार ने अपनी चारों राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को मोदी की यात्रा के दौरान सुरक्षा में तैनात किया है।
मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के आमंत्रण पर अपनी पहली दो दिवसीय नेपाल यात्रा के लिए रविवार को यहां पहुंच रहे हैं।
नेपाल के गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि एक सप्ताह की तयशुदा योजना के अनुसार नेपाल सेना, आर्म्ड पुलिस फोर्ड, नेपाल पुलिस और नेशनल इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट अपने जवानों की तैनाती के साथ काम शुरू कर चुकी है।
नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता लक्ष्मी प्रसाद धाकल ने गुरुवार को बताया, हमारे पास इस तरह के अति विशेष कार्यक्रमों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया होती है, जिसके तहत हमने भारत के प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है।
इसके अलावा भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का एक दल नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए हुए है और भारत से कमांडो का एक दल रविवार को मोदी की यात्रा से एक दिन पहले शनिवार को सुरक्षा जांच के लिए काठमांडू पहुंचेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं