विज्ञापन
This Article is From May 16, 2015

नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या 8,460 पहुंची

नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या 8,460 पहुंची
काठमांडू: नेपाल में पिछले महीने आए विनाशकारी भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 8,460 तक पहुंच गई है। मंगलवार को आए शक्तिशाली झटकों के बाद मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हुई है।

नेपाल के गृह मंत्रालय ने कहा कि 25 अप्रैल को आए भूकंप और इसके बाद आए कई झटकों के कारण देश भर में मरने वालों की संख्या 8,460 हो गई है। राष्ट्रीय आपातकालीन अभियान केंद्र ने कहा कि 12 मई को आए शक्तिशाली झटकों के कारण 117 लोग मारे गए हैं।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक 25 अप्रैल के भूकंप में 4,571 लोग जख्मी हुए हैं ओर 12 मई के झटकों के बाद 1,700 अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए जिनका, इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि अभी तक मृतकों के परिजनों को 8,399 शव सौंपे जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल भूकंप, भूकंप का झटका, नेपाल में तबाही, Earthquake, Nepal Earthquake