विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2011

नेपाल : कैबिनट गठन टला, गुप्त समझौते की आशंका

काठमांडू: नेपाल में नई कैबिनेट के गठन को लगातार दूसरे दिन टाल दिया गया क्योंकि सीपीएन-यूएमएल अपने प्रमुख सहयोगी माओवादियों के साथ सत्ता भागीदारी समझौते को अंतिम रूप देने में विफल रहा है। इस बीच ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि नए प्रधानमंत्री ने 24 मई को इस शीर्ष पद को प्रचंड को सौंपने पर सहमति जता दी है। नेपाल में रविवार को नए प्रधानमंत्री की शपथ लेने वाले झालानाथ खनल ने कैबिनेट गठन को टाल दिया क्योंकि यूसीपीएन-माओवादी और सीपीएन-यूएमल के बीच सत्ता भागीदारी को लेकर सहमति नहीं बन सकी। पार्टी सूत्रों के अनुसार खनल और प्रचंड के बीच सात सूत्री गुप्त समझौते पर सहमति बनी थी जिसके बाद माओवादी प्रमुख कम्युनिस्ट नेता के समर्थन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ से तीन फरवरी को हट गए थे। दैनिक आर्थिक अभियान में छपी खबर के अनुसार खनल ने 24 मई को सरकार का नेतृत्व प्रचंड को सौंपने के बारे में सहमति जता दी है। गौरतलब है कि 28 मई को नया संविधान लागू करने की अंतिम समय सीमा दी गई है। बहरहाल, सीपीएन-यूएमएल नेता प्रदीप ग्यावली ने कहा कि उन्हें विशिष्ट तिथि को माओवादियों को सत्ता सौंपने के ऐसे किसी समझौते के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com