विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

झूठी शान के लिए हत्या (ऑनर किलिंग) के खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता : डोनाल्ड ट्रंप

झूठी शान के लिए हत्या (ऑनर किलिंग) के खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता : डोनाल्ड ट्रंप
फाइल फोटो : डोनाल्ड ट्रंप
वॉशिंगटन: पाकिस्तान में झूठी शान के लिए हत्या (ऑनर किलिंग) की हालिया घटनाओं के मद्देनजर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह निर्वाचत हुए तो उनका प्रशासन सभी उदारवादी मुस्लिम सुधारकों का मित्र होगा तथा उनकी आवाजों को विस्तार देगा.

ट्रंप ने ओहियो में एक प्रमुख नीतिगत संबोधन में कहा, ‘हमारा प्रशासन पश्चिम एशिया में सभी उदारवादी मुस्लिम सुधारकों का मित्र होगा तथा उनकी आवाजों को विस्तार देगा.’ उन्होंने कहा कि इसमें झूठी शान के लिए हत्या के भयावह चलन के खिलाफ आवाज उठाना शामिल है जिसमें महिलाओं के रिश्तेदार शादी, पहनावे या अभिनय आदि के लिए उनकी हत्या कर देते हैं. उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार, हर साल एक हजार से ज्यादा पाकिस्तानी लड़कियां अपने रिश्तेदारों के द्वारा झूठी शान के लिए हत्याओं की शिकार होती हैं.

ट्रंप ने कहा कि हाल ही में एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार की उसकी भाई ने यह आरोप लगाते हुए हत्या कर दी कि वह परिवार का नाम खराब कर रही थी। उन्होंने कहा कि उसके भाई को इस घटना के लिए कोई पश्चात्ताप भी नहीं था.

उन्होंने कहा कि चरमपंथी इस्लाम को पराजित करने के लिए वैचारिक युद्ध उनके प्रशासन का अहम हिस्सा होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार साम्यवाद की बुराइयों और मुक्त बाजार के गुणों को रेखांकित कर हमने शीत युद्ध में जीत हासिल की. उसी प्रकार हमें चरमपंथी इस्लाम की विचारधारा का भी मुकाबला करना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Honour Killings, Donald Trump, डोनाल्ड ट्रम्प, ऑनर किलिंग