बेरूत:
अल-कायदा से जुड़े सीरियाई आतंकवादी संगठन अल नुसरा फ्रंट के एक जेल परिसर पर रूसी हमले में कम से कम 57 लोग मारे गए हैं और 30 अन्य जख्मी हुए हैं। घायलों में से अधिकतर की हालत नाजुक है।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इदलिब प्रांत के मारत अल-नुमान में आतंकवादी संगठन अल-नुसरा फ्रंट की एक इमारत पर रूसी हमला हुआ, जिसमें 21 नागरिकों, 29 आतंकवादियों और सात कैदियों की मौत हो गई। इमारत में आतंकवादी संगठन की धार्मिक अदालत और जेल है।
ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी ने बताय कि हमले में मारे गए नागरिकों में दो महिलाओं सहित एक बच्चा शामिल है। एक बयान के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों में 23 नुसरा लड़ाके शामिल हैं।
सीरिया में 30 सितंबर से ही रूसी युद्धक विमानों ने इस्लामिक स्टेट और 'अन्य आतंकवादी संगठनों' के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए हैं।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इदलिब प्रांत के मारत अल-नुमान में आतंकवादी संगठन अल-नुसरा फ्रंट की एक इमारत पर रूसी हमला हुआ, जिसमें 21 नागरिकों, 29 आतंकवादियों और सात कैदियों की मौत हो गई। इमारत में आतंकवादी संगठन की धार्मिक अदालत और जेल है।
ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी ने बताय कि हमले में मारे गए नागरिकों में दो महिलाओं सहित एक बच्चा शामिल है। एक बयान के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों में 23 नुसरा लड़ाके शामिल हैं।
सीरिया में 30 सितंबर से ही रूसी युद्धक विमानों ने इस्लामिक स्टेट और 'अन्य आतंकवादी संगठनों' के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं