वाशिंगटन:
नई सदी में भारत और चीन के दबदबे के साथ ही अमेरिका का मानना है कि इन दोनों एशियाई देशों के साथ संबंधों में सही संतुलन बनाना अत्यंत आवश्यक है। आर्थिक, उर्जा और कृषि मामलों के उप विदेश मंत्री राबर्ट डी होरमट्स ने कहा, एक सहयोगात्मक, न कि प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से इस त्रिपक्षीय संबंध का प्रबंधन कैसे किया जाए, यह अत्यंत आवश्यक है। होरमट्स ने यह टिप्पणी भारत-अमेरिका संबंधों की संभावनाओं की खोज विषय पर एक विचार-विमर्श में भाग लेते हुए की। उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि दोनों देश वैश्विक अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक विकासकारी भूमिका अदा करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, चीन, संतुलन, अमेरिका