पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
लाहौर:
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान तथा विपक्ष के कुछ अन्य नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि वह उनके ‘झूठ और गलत आरोपों’ से आजीज आ चुके हैं.
लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर नरोवाल जिले में एक समारोह को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, ‘वे रोजाना झूठ बोलते हैं (मेरे और मेरे परिवार के बारे में). उन्होंने एक सप्ताह में एक-दो दिन की छुट्टी भी नहीं ली है. वे ऐसी चीजों के बारे में बातें करते हैं जिनका वजूद ही नहीं है.’
खान और उनकी पार्टी के कुछ सदस्यों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं उनके झूठ और गलत आरोपों से आजीज आ चुका हूं.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ये राजनेता हमें देश की प्रगति की दिशा में काम करने से रोकना चाहते हैं.’
पनामागेट घोटाले को लेकर पीटीआई नेताओं द्वारा रोजाना उनपर की जा रही छींटाकशी का हवाला देते हुए शरीफ ने कहा, ‘लेकिन उन्हें अपनी योजना में सफलता नहीं मिलेगी.’ पनामागेट मामले की सुनवायी पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय कर रही है. इसमें शरीफ के बच्चे आरोपी हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर नरोवाल जिले में एक समारोह को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, ‘वे रोजाना झूठ बोलते हैं (मेरे और मेरे परिवार के बारे में). उन्होंने एक सप्ताह में एक-दो दिन की छुट्टी भी नहीं ली है. वे ऐसी चीजों के बारे में बातें करते हैं जिनका वजूद ही नहीं है.’
खान और उनकी पार्टी के कुछ सदस्यों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं उनके झूठ और गलत आरोपों से आजीज आ चुका हूं.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ये राजनेता हमें देश की प्रगति की दिशा में काम करने से रोकना चाहते हैं.’
पनामागेट घोटाले को लेकर पीटीआई नेताओं द्वारा रोजाना उनपर की जा रही छींटाकशी का हवाला देते हुए शरीफ ने कहा, ‘लेकिन उन्हें अपनी योजना में सफलता नहीं मिलेगी.’ पनामागेट मामले की सुनवायी पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय कर रही है. इसमें शरीफ के बच्चे आरोपी हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नवाज शरीफ, इमरान खान, तहरीक ए इंसाफ पार्टी, पनामागेट, Nawaz Sharif, Imran Khan, Tahreek-i-Insaf, Panamagate