विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2014

नवाज शरीफ ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग से इनकार किया

नवाज शरीफ ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग से इनकार किया
फाइल फोटो
इस्लामाबाद:

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान की राजधानी के बीचोबीच इमरान खान और मौलवी ताहिरूल कादरी की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बल प्रयोग से इनकार कर दिया।

इस्लामाबाद में वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने वार्ता के जरिये राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने की पेशकश की और प्रदर्शन कर रहे नेताओं के साथ वार्ता करने की इच्छा प्रकट की।

शरीफ ने कहा, हम पूरा संयम दिखा रहे हैं, क्योंकि प्रदर्शनकारियों में महिलाएं एवं बच्चे भी हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री ने पद से हटने से इनकार करते हुए कहा कि इससे राजनीतिक संकट गहरा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, पाकिस्तान, इमरान खान, पाकिस्तान में संकट, Nawaz Sharif, Pakistan, Protest In Pakistan, Imran Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com