विज्ञापन
This Article is From May 09, 2018

नवाज शरीफ पर भारत में करोड़ों रु जमा करने का आरोप, विश्व बैंक ने कही ‘यह’ बात

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भारत में करोड़ों रुपये का काला धन जमा करने का आरोप लगा है.

नवाज शरीफ पर भारत में करोड़ों रु जमा करने का आरोप, विश्व बैंक  ने कही ‘यह’ बात
फाइल फोटो
वाशिंगटन: विश्व बैंक ने पाकिस्तान की उन मीडिया रिपोर्ट को ‘‘ गलत ’’ बताया जिनमें आरोप लगाया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने धनशोधन के लिए 4.9 अरब डॉलर भारत भेजे थे. विश्व बैंक ने यहां एक बयान में कहा कि मीडिया में विश्व बैंक की 2016 की एक रिपोर्ट के हवाले से कुछ खबरें आई हैं. ये खबरें गलत हैं. विश्व बैंक ने कहा कि रिपोर्ट में धन शोधन की कोई बात शामिल नहीं हैं और न ही इसमें किसी व्यक्ति का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: पाक सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: आजीवन राजनीति नहीं कर सकेंगे नवाज शरीफ

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भारत में करोड़ों रुपये का काला धन जमा करने का आरोप लगा है. इस मामले में नवाज शरीफ की मुश्किलें बढती जा रही हैं. इस मामले में जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. मामले में जांच के आदेश (NAB) पाकिस्तान की नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो ने दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान भारत में 4.9 अरब डॉलर जमा किए. इस रिपोर्ट पर NAB की ओर से संज्ञान लिया गया है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पीएम ने कहा, उनके देश में अगला चुनाव एलियन कराएंगे!

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर पहले से भ्रष्टाचार के 3 मामले चल रहे हैं. इन्हीं मामलों के चलते पाक के उच्चतम न्यायालय ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com