पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी तालिबान से समझौता वार्ता करने के लिए बुधवार को चार सदस्यीय दल के गठन की घोषणा की।
डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, नेशनल असेंबली के सत्र को संबोधित करते हुए शरीफ ने तालिबान की वार्ता करने की पेशकश को स्वीकार किया और कहा कि सरकार शांति का एक और मौका प्रदान करना चाहती है।
शरीफ ने कहा कि गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान समिति की मदद करेंगे।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि समिति के कामकाज की वे व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे।
उन्होंने कहा, "चूंकि दूसरे पक्ष ने समझौते के प्रति रुचि दिखाई है, इसलिए हम शांति का एक और मौका देना चाहेंगे। आतंक की गतिविधि निश्चित रूप से बंद होनी चाहिए। आतंकवादी और बातचीत एक साथ जारी नहीं रह सकती।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं