पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को लोगों की मदद से आतंकवाद, कट्टरवाद और ऊर्जा संकट को समाप्त करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक लाहौर में ईद-उल-जुहा की नमाज अदा करने के बाद पीएमएल-एन सांसदों, पार्टी कार्यकर्ताओं और समाज के विभिन्न तबके के लोगों को संबोधित करते हुए नवाज ने कहा कि उनकी पार्टी ने अत्यंत कठिन समय में सत्ता संभाली है।
नवाज ने कहा, "अल्लाह की मेहरबानी से लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए हम कठोर परिश्रम करेंगे और हम पाकिस्तान के बेहतर भविष्य को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
शरीफ ने कहा कि देश से आतंकवाद जैसी बुराई को उखाड़ फेंकने के लिए सरकार ने साझा एजेंडा तैयार करने के लिए सभी राजनीतिक दलों को भरोसे में लिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में शांति बहाल करने के लिए वार्ता प्रक्रिया शुरू की है और उम्मीद है कि यह प्रयास रंग लाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं