विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2012

पाकिस्तान में बेचा जा रहा नाटो का सैनिक सामान

लंदन: तालिबान से लड़ने के लिए उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सैनिकों के लिए खरीदा गया सैनिक साजो-सामान पाकिस्तान के काले बाजार में बेचा जा रहा है।

ब्रिटिश समाचार पत्र 'डेली एक्सप्रेस' के मुताबिक, चुराया गया चाकू, बुलेटप्रूफ जैकेट, अन्य उपकरण, प्राथमिक चिकित्सा सहायता के सामान और यहां तक कि आधिकारिक स्टेशनरी भी पाकिस्तान में बेचे जा रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान में पेशावर के करखानो बाजार में व्यापार बड़ी तादाद में सैनिक साजो-सामान बेहद कम कीमत पर बेच रहे हैं।

एक विक्रेता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सैनिक साजो-सामान से लदे नाटो के वाहनों को सीमा पर अमेरिकी संचालन वाले बाग्राम हवाई ठिकाने पर लूट लिया गया। इन वस्तुओं को गैर-कानूनी ढंग से खरीदा गया तथा उनकी नीलामी कर दी गई।

उन्होंने कहा, "पूरे पाकिस्तान के, यहां तक कि विदेशी खरीदारों ने भी इसे खरीदा। ये बेहद आकर्षक और उच्च गुणवत्ता वाले हैं। इन्हें बेहद कम कीमत पर बेचा जा रहा है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NATO Army Eqipments, Sale, Pakistan, नाटो, सैनिक उपकरण, बिक्री, पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com