काबुल:
अफगानिस्तान में हुई हिंसक घटनाओं में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के दो जवानों सहित 19 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान के दक्षिणी हिस्से में दो अलग-अलग बम विस्फोटों में नाटो के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के दो जवानों की मौत हो गई है। नाटो ने जवानों की नागरिकता के बारे में खुलासा नहीं किया है। प्रांतीय पुलिस अली शाह पक्तीयावाल ने बताया कि एक दूसरी घटना में पूर्वी प्रांत नंगरहार में शुक्रवार रात में संयुक्त कार्रवाई में नाटो के जवानों ने 15 तालिबान आतंकियों को मार गिराया। उन्होंने बताया, "यह कार्रवाई तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ की गई थी।" अफगान और नाटो सुरक्षा बलों ने लालपुर जिले में तालिबान आतंकियों को निशाना बनाया जिसमें कम से कम 15 आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा उत्तरी प्रांत सर-ए-पुल के डिप्टी गवर्नर कमरूद्दीन ने बताया कि शुक्रवार रात में गठबंधन सेना के हवाई हमले में चार तालिबान आतंकी मारे गए और एक जख्मी हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, जवान, आतंकी