विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2018

नासा ने नए ग्रह तलाशने वाले अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण 2 दिन के लिए टला

नासा का नए ग्रह तलाशने वाले अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण मंगलवार को टल गया अब यह दो दिन बाद किया जाएगा.

नासा ने नए ग्रह तलाशने वाले अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण 2 दिन के लिए टला
नासा की फाइल फोटो
वाशिंगटन: नासा का नए ग्रह तलाशने वाले अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण मंगलवार को टल गया अब यह दो दिन बाद किया जाएगा. मंगलवार को होने वाले प्रक्षेपण के दो घंटे पहले ‘स्पेक्स एक्स’ ने घोषणा की कि वह अतिरिक्त रॉकेट के विश्लेषण के कारण प्रक्षेपण को टाल रहे हैं. अब इसे बुधवार को किया जाएगा.

टेस के नाम से पहचाने जाने वाला उपग्रह किसी ग्रह की खोज के मद्देनजर सबसे बड़े एवं सबसे नजदीकी तारों को देखता हुआ लगभग पूरे आसमान का सर्वेक्षण करेगा. 

टेस ( टीईएसएस ) का पूरा नाम ‘ट्रांसपोर्टिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटलाइट’ है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com