विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

मंगल मिशन के लिए बस्तियां विकसित करने की खातिर नासा ने चुनीं छह कंपनियां

मंगल मिशन के लिए बस्तियां विकसित करने की खातिर नासा ने चुनीं छह कंपनियां
मंगल ग्रह पर नासा का रोवर (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: नासा ने मंगल पर भविष्य में भेजे जाने वाले मानव मिशनों के लिए बस्तियां विकसित करने में मदद के वास्ते 6 अमेरिकी कंपनियों का चयन किया है.

नासा ने बताया कि रिहाइश प्रणालियां (हैबिटेशन सिस्टम्स) मनुष्यों को सुरक्षित स्थान मुहैया कराएंगी जब हम मंगल के लिए हमारी यात्रा की खातिर धरती से अलग जाएं.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के ‘एडवान्स्ड एक्सप्लोरेशन सिस्टम्स’ के निदेशक जेसन क्रूजैन ने बताया ‘‘नासा में मंगल की यात्रा सहित मानव को अंतरिक्ष में भेजने की योजना का विस्तार हो रहा है और हम नवाचार, कौशल तथा सरकारी एवं निजी दोनों क्षेत्रों के ज्ञान का उपयोग कर रहे हैं.’’ क्रूजैन ने बताया कि मानव मिशन के लिए अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली(एसएलएस) राकेट एवं ओरियन कैप्सूल से आगे जा कर लंबी अवधि तक वहां बस्तियों तथा अंतरिक्ष में रहने तथा अनुसंधान की जरूरत है.

उन्होंने बताया कि हम अंतरिक्ष में बस्तियों पर खास ध्यान दे रहे हैं जहां मानव रहें और पृथ्वी से मालवाहक आपूर्ति के बिना महीनों या सालों तक स्वतंत्र रूप से काम कर सकें. नासा द्वारा चयनित कंपनियां बिगेलो एयरोस्पेस, बोइंग, लॉकहीड मार्टिन, ऑर्बिटल एटीके, सीएरा नेवाडा कारपोरेशन्स स्पेस सिस्टम्स ओर नैनोरैक्स हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासा, मंगल ग्रह, अमेरिका, रिहायशी कॉलोनी, NASA, Mars, America, Residential Colony
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com