नासा लोगो (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 8.8 अरब डॉलर की लागत से तैयार जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की योजनाबद्ध स्थापना को टाल दिया है. पहले इस योजना को अक्टूबर 2018 में परवान चढ़ना था जो अब 2019 में होगा. ऐसा अंतरिक्ष यान के एकीकरण संबंधी मुद्दों के चलते किया गया है. नासा ने कहा कि वेब से पहले हबल स्पेस टेलिस्कोप लाया गया था. अब यह मार्च से जून 2019 के बीच स्थापित होगा. यह दुनिया का अब तक का सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष टेलिस्कोप होगा. इससे दुनियाभर के हजारों खगोलविज्ञानी लाभांवित होंगे.
यह भी पढ़ें : क्षुद्रग्रह जा रहा नासा का अंतरिक्ष यान पृथ्वी के पास से गुजरा
नासा के साइंस मिशन डायरेक्टोरेट में एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस जुरबुचेन ने कहा, ‘स्थापना के समय में बदलाव की वजह हार्डवेयर या तकनीक संबंधी दिक्कतें नहीं हैं बल्कि अंतरिक्ष संबंधी विभिन्न मूलवस्तुओं के एकीकरण में अनुमान से ज्यादा वक्त लग रहा है.’
(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें : क्षुद्रग्रह जा रहा नासा का अंतरिक्ष यान पृथ्वी के पास से गुजरा
नासा के साइंस मिशन डायरेक्टोरेट में एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस जुरबुचेन ने कहा, ‘स्थापना के समय में बदलाव की वजह हार्डवेयर या तकनीक संबंधी दिक्कतें नहीं हैं बल्कि अंतरिक्ष संबंधी विभिन्न मूलवस्तुओं के एकीकरण में अनुमान से ज्यादा वक्त लग रहा है.’
(इनपुट भाषा से)