विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2014

नरेंद्र मोदी को ब्रह्मांड में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं : डेविड कैमरन

नरेंद्र मोदी को ब्रह्मांड में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं : डेविड कैमरन
फाइल फोटो
लंदन:

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को ब्रह्मांड (यूनिवर्स) में किसी भी नेता के मुकाबले अधिक वोट से जीतने के लिए बधाई दी है।

कैमरन ने कहा, 'मैं चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने के दौरान हुई बातचीत को नहीं भूलूंगा। मैंने फोन उठाया और कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति से बात करना बहुत अच्छा है, जिसने ब्रह्मांड में किसी भी नेता के मुकाबले अधिक वोट पाया है।' उन्होंने कहा, 'चुनाव दिमाग की बजाय दिल में जीते जाते हैं।'

कैमरन ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा, 'जैसा गांधी ने कहा था कि अपने आप को पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि दूसरों की सेवा में खुद को खो दो।' उन्होंने ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों के समक्ष एक संबोधन के दौरान मोदी के साथ निजी बातचीत के बारे में खुलासा किया। वह 'कंजरवेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया' की ओर से आयोजित एक वार्षिक समारोह में बोल रहे थे।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, 'ब्रिटेन और भारत के यहां अब सुधारों को लेकर कदम उठाने वाली साहसिक सरकारे हैं, जो मुक्त उपक्रम और प्रगति में विश्वास करती हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, ब्रिटेन, ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन, डेविड कैमरन, PM Narendra Modi, Narendra Modi, Britain, British PM David Cameron, David Cameron
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com