डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
लास वेगास:
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में उनके पिता को संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि राजनीति में वह बिल्कुल नए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने यहां हुए तीसरे एवं अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में कहा, "बहस के इस मंच पर उन्होंने (ट्रंप ने) अपना सारा जीवन एक जिम्मेदार कॅरियर नेता के रूप में बिताया है.
उन्होंने अपना जीवन नौकरियों के निर्माण, चीजों को बनाने, ऐसे काम करने में बिताया है जो इस देश में अमेरिकी कामगारों के लिए फायदेमंद होंगी." उनके पिता को राजनीति में आए महज लगभग एक साल ही हुआ है, इस बात का उल्लेख करते हुए कि ट्रंप जूनियर ने कहा, "आप कल्पना कीजिए, अगर वह अपनी पूरी जिंदगी यही करते रहे तो वह दुनिया के इतिहास में सबसे अच्छे नेता होंगे." ट्रंप के बेटे ने कहा कि उनके पिता एक सच्चे अमेरिकी हैं इसलिए वह समय के साथ लगातार सीख रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने यहां हुए तीसरे एवं अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में कहा, "बहस के इस मंच पर उन्होंने (ट्रंप ने) अपना सारा जीवन एक जिम्मेदार कॅरियर नेता के रूप में बिताया है.
उन्होंने अपना जीवन नौकरियों के निर्माण, चीजों को बनाने, ऐसे काम करने में बिताया है जो इस देश में अमेरिकी कामगारों के लिए फायदेमंद होंगी." उनके पिता को राजनीति में आए महज लगभग एक साल ही हुआ है, इस बात का उल्लेख करते हुए कि ट्रंप जूनियर ने कहा, "आप कल्पना कीजिए, अगर वह अपनी पूरी जिंदगी यही करते रहे तो वह दुनिया के इतिहास में सबसे अच्छे नेता होंगे." ट्रंप के बेटे ने कहा कि उनके पिता एक सच्चे अमेरिकी हैं इसलिए वह समय के साथ लगातार सीख रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, प्रेसिडेंशियल डिबेट, फॉक्स न्यूज, डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, Donald Trump Junior, Presidential Candidate, Donald Trump’s Son, Donald Trump, Hllary Clinton, Fox News, Presidential Debate