दावोस:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ यदि स्वदेश लौटते हैं तो वह निश्चित रूप से गिरफ्तार किए जाएंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
समाचार चैनल 'सीएनएन' के मुताबिक दावोस में जारी वैश्विक आर्थिक मंच की बैठक में गिलानी ने कहा, "वास्तव में, मुशर्रफ के खिलाफ हत्या के आरोप हैं। इसके अलावा उन पर कुछ अत्यंत गम्भीर आरोप हैं और सर्वोच्च न्यायालय पहले ही उनके खिलाफ फैसला सुना चुका है।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "मुशर्रफ जब पाकिस्तान वापस लौटेंगे तो उन्हें इन आरोपों का सामना करना होगा और वह निश्चित रूप से गिरफ्तार किए जाएंगे।"
ज्ञात हो कि स्वनिर्वासन में ब्रिटेन रहने वाले मुशर्रफ ने घोषणा की थी कि वह जनवरी के आखिरी में पाकिस्तान लौटेंगे और आगामी आम चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे लेकिन बाद में उनकी पार्टी ने कहा कि वह अपने गिरफ्तार किए जाने की परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं।
समाचार चैनल 'सीएनएन' के मुताबिक दावोस में जारी वैश्विक आर्थिक मंच की बैठक में गिलानी ने कहा, "वास्तव में, मुशर्रफ के खिलाफ हत्या के आरोप हैं। इसके अलावा उन पर कुछ अत्यंत गम्भीर आरोप हैं और सर्वोच्च न्यायालय पहले ही उनके खिलाफ फैसला सुना चुका है।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "मुशर्रफ जब पाकिस्तान वापस लौटेंगे तो उन्हें इन आरोपों का सामना करना होगा और वह निश्चित रूप से गिरफ्तार किए जाएंगे।"
ज्ञात हो कि स्वनिर्वासन में ब्रिटेन रहने वाले मुशर्रफ ने घोषणा की थी कि वह जनवरी के आखिरी में पाकिस्तान लौटेंगे और आगामी आम चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे लेकिन बाद में उनकी पार्टी ने कहा कि वह अपने गिरफ्तार किए जाने की परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं।