इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के रावलपिंडी की एक आतंकवाद-निरोधी अदालत (एटीसी) ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। समाचार चैनल जियो टीवी के मुताबिक वर्ष 2007 में हुए बेनजीर भुट्टो हत्याकांड की जांच कर रही टीम ने कहा है कि पूर्व सैन्य तानाशाह मुशर्रफ को इस बात की जानकारी थी कि तालिबान भुट्टो की हत्या की साजिश रच रहा है, लेकिन उन्होंने यह जानकारी सम्बंधित अधिकारियों को नहीं मुहैया कराई थी। समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) ने जांच के दौरान पाया कि मुशर्रफ यह बात जानते थे कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का प्रमुख बैतुल्ला मेहसूद, भुट्टो की हत्या की साजिश रच रहा है लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी सम्बंधित अधिकारियों को नहीं दी। सूत्रों के मुताबिक जेआईटी जांच टीम के प्रमुख खालिद कुरैशी ने इस सप्ताह के शुरू में रावलपिंडी की अदालत में संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) द्वारा दाखिल किए गए चलान के बारे में आतंरिक मंत्रालय के अधिकारियों को अवगत कराया था। एफआईए द्वारा दाखिल किए गए चलान में मुशर्रफ के खिलाफ 12 आरोप लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि 27 दिसम्बर, 2007 को रावलपिंडी के लियाकत बाग में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के बाद भुट्टो की हत्या कर दी गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुशर्रफ, गिरफ्तारी, वारंट