काहिरा:
मिस्र के अगले राष्ट्रपति के रूप में मोहम्मद मुर्सी ने शनिवार को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। हुस्नी मुबारक के राष्ट्रपति पद से अपदस्थ होने के बाद हुए चुनावों के परिणाम रविवार को घोषित किए गए थे, जिसमें मुर्सी को विजयी घोषित किया गया था।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार मुस्लिम ब्रदरहुड के राजनीतिक शाखा के पूर्व नेता मुर्सी ने मिस्र की गणतांत्रिक व्यवस्था, सम्प्रभुता, स्वतंत्रता एवं एकता, मिस्र के लोगों के हितों की रक्षा और संविधान एवं राष्ट्रीय कानूनों की रक्षा की शपथ ली।
शपथ लेने के साथ ही मुर्सी ने देश के प्रमुख के तौर पर काम करना शुरू कर दिया।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार मुस्लिम ब्रदरहुड के राजनीतिक शाखा के पूर्व नेता मुर्सी ने मिस्र की गणतांत्रिक व्यवस्था, सम्प्रभुता, स्वतंत्रता एवं एकता, मिस्र के लोगों के हितों की रक्षा और संविधान एवं राष्ट्रीय कानूनों की रक्षा की शपथ ली।
शपथ लेने के साथ ही मुर्सी ने देश के प्रमुख के तौर पर काम करना शुरू कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं