विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

फर्ग्युसन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, गोलीबारी में एक जख्मी

फर्ग्युसन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, गोलीबारी में एक जख्मी
फर्ग्युसन में अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन की बरसी पर जुटे लोग
फर्ग्युसन: अमेरिकी शहर फर्ग्युसन में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष में कई बार गोलियां चलीं, जिसमें कम से कम एक प्रदर्शनकारी जख्मी हो गया।

एक पत्रकार ने शनिवार को करीब दो दर्जन बार गोलियां चलने की आवाजें सुनीं और जमीन पर एक प्रदर्शनकारी को जख्मी हालत में पड़ा देखा।

सेंट लुईस काउंटी पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि कई गोलियां चलाई गई थीं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार एक जख्मी व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया।

अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन की मौत की बरसी पर आयोजित शोक दिवस के आखिर में यह हिंसा हुई। श्वेत पुलिस अधिकारी की गोली लगने से हुई अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन की मौत की घटना ने जबर्दस्त हिंसक रूप ले लिया था।

पूरे दिन प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में प्रदर्शनकारियों के एक उग्र समूह ने कम से कम एक दुकान को लूट लिया, जिसके बाद पुलिस से उनकी झड़प हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फर्ग्युसन, अमेरिका में हिंसा, माइकल ब्राउन, फर्ग्युसन में फायरिंग, Ferguson, USA, Ferguson Shooting, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Hindi News