काहिरा:
मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने गुरुवार रात को इस्तीफे की अटकलें खत्म करते हुए पद छोड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि वह दबाव से नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि वह उपराष्ट्रपति उमर सुलेमान को कुछ शक्तियां हस्तांतरित करेंगे। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम संदेश में मुबारक ने कहा कि उन्होंने सितम्बर में चुनाव के जरिए शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण के लिए प्रक्रिया शुरू की है। मुबारक का भाषण खत्म होने से पहले ही काहिरा के तहरीर चौक पर मौजूद प्रदर्शनकारी उत्तेजित हो गए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने मुबारक के तत्काल इस्तीफे की मांग दोहराई। मुबारक ने कहा कि उन्होंने संविधान के छह अनुच्छेदों में संशोधन के लिए कार्ययोजना तैयार की है। मुबारक ने कहा, "मैं बाहर से मिले आदेशों को स्वीकार नहीं करूगा और न ही कर सकता हूं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आदेश देने वाला कौन है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुबारक, इस्तीफा, इनकार