काहिरा:
मिस्र की राजधानी के तहरीर चौक पर बृहस्पतिवार की सुबह गोलियों की आवाज सुनाई दी। राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के पद छोड़ने से इनकार करने के बाद चौक पर राष्ट्रपति के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 600 से भी ज्यादा घायल हो गए। मुबारक के विरोधी तहरीर चौक पर डेरा जमाए बैठे हैं। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हुस्नी फरीद ने बताया कि मुबारक विरोधियों ने बुधवार को इस चौक से पेट्रोल बम फेंकने शुरू कर दिए, जिसके बाद पांच लोगों की मौत हो गई और 639 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया, घायलों में से ज्यादातर पत्थर लगने के कारण घायल हुए हैं। कोई भी गोली लगने के कारण घायल नहीं हुआ है। खबरों में कहा गया है कि इस अशांति को कवर कर रहे कई संवाददाता भी घायल हुए हैं। मुबारक ने मंगलवार को कहा था कि वह सितंबर में दोबारा चुनाव नहीं लडेंगे, लेकिन अभी फौरन पद भी नहीं छोड़ेंगे। सेना के एक प्रवक्ता ने बुधवार को सरकारी टीवी पर प्रदर्शनकारियों से अपील की थी कि वे स्थितियां सामान्य करें, ताकि इस अरब देश में जनजीवन सामान्य हो सके। मिस्र के उपराष्ट्रपति उमर सुलेमान ने भी प्रदर्शनकारियों से कहा था कि वे तहरीर चौक से हटें। सुरक्षाबलों ने चेतावनी के तौर पर हवा में गोलीबारी की। मुबारक के समर्थक भी उनके समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुबारक, हिंसक संघर्ष, तीन मरे