विज्ञापन
This Article is From May 28, 2017

पाक महीना रमजान शुरू, करीबियों को दें ये खास व्हट्सएप और फेसबुक मैसेज...

इस समय व्हट्सएप और फेसबुक पर खूब शेयर किए जा रहे हैं कुछ मैसेज. पेश हैं ऐसे ही कुछ संदेश जो आप अपने करीबियों को भेज कर उन्हें इस मुबारक महीने पर दुआएं भेज सकते हैं.

पाक महीना रमजान शुरू, करीबियों को दें ये खास व्हट्सएप और फेसबुक मैसेज...
Ramadan Mubarak 2017: रमजान पर अपने करीबियों को भेजें मुबारक संदेश.
रहमतों और बरकतों का पाक महीना रमजान शुरू हो गया है. लोग इस मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को इस मुबारक महीने पर दुआएं और मुबारक मैसेज भेज रहे हैं. इस समय व्हट्सएप और फेसबुक पर खूब शेयर किए जा रहे हैं कुछ मैसेज. पेश हैं ऐसे ही कुछ संदेश जो आप अपने करीबियों को भेज कर उन्हें इस मुबारक महीने पर दुआएं भेज सकते हैं.

कुछ टैक्ट मैसेज-

दीपक में अगर नूर ना होता, तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता, मैं आपको ‘रमजान मुबारक हो’ कहने जरूर आता, अगर आपका घर इतना दूर न होता. रमजान मुबारक!

ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो, जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं, उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों रमजान मुबारक!

फेसबुक पर भी लोगों ने रमजान पर अच्छे काम करने से जुड़े कई वीडियो और फोटो शेयर किए हैं-



यह क्यूट वीडियो आपको यकीनन पसंद आएगा-



ट्विटर पर यह जिफ इमेज आप अपने करीबियों से शेयर करेंगे, तो वाकई उनके चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान-
 
 
 

ट्विटर पर रमजान की मुबारकबाद के फोटोज काफी शेयर किए गए.
 

ये क्यूट जिफ भी आपको यकीनन पसंद आएगा-
 

वहीं व्हट्सएप पर भी खूब वॉलपेपर शेयर किए जा रहे हैं-
 
ramadan
 
 
ramadan

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com