विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

ब्रिटिश सांसद के बेटे को महिलाओं ने पीट-पीटकर किया बेहोश, अस्पताल में भर्ती

ब्रिटिश सांसद के बेटे को महिलाओं ने पीट-पीटकर किया बेहोश, अस्पताल में भर्ती
लंदन: लंदन के लीसेस्टर स्क्वेयर स्थित केएफसी रेस्तरां में तीन महिलाओं ने ब्रिटिश सांसद के बेटे पर हमला कर दिया और उसे इस कदर पीटा कि वह बेहोश हो गया। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से सामने आई है।

'द इंडिपेंडेंट' की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, नवनिर्वाचित कंजरवेटिव पार्टी की सांसद लेडी विक्टोरिया बॉर्विक ने कहा कि उनका 27 साल का बेटा टॉम बॉर्विक लीसेस्टर स्क्वेयर स्थित रेस्तरां में कतार में खड़ा था, तभी तीन महिलाओं ने उस पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा कि घटना में तीन महिलाएं शामिल थीं, जिन्होंने टॉम को धक्का दिया, जो अपने दोस्तों के साथ कतार में खड़ा था। एक महिला ने उस पर पैर से वार किया, उसके बाद मुक्का मारा और उस पर चिल्ला पड़ी।

विक्टोरिया ने कहा कि सुरक्षाकर्मी हमले के वक्त मूक दर्शक बने रहे। उन्होंने कहा कि उनका बेटा बाद में सड़क पर चला गया, जहां महिलाओं ने फिर हमला किया। इस पिटाई से वह बेहोश होकर गिर गया और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, ब्रिटिश सांसद के बेटे की पिटाई, विक्टोरिया बॉर्विक, टॉम बॉर्विक, लीसेस्टर, Britain, Victoria Bawarik, Tom Bawarik
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com