अमेरिका के सॉल्ट लेक सिटी के पास शेलसे रसेल नाम की महिला अपने परिवार के साथ बोट की सवारी कर रही थी कि तभी एक चीख सुनाई दी. रसेल का दो साल का बेटा हाउसबोट से फिसलकर पानी में जा गिरा था. दो बच्चों की मां रसेल ने आव देखा ने ताव अपने बेटे को बचाने के लिए वह पानी में कूद पड़ी. पांच मिनट तक रसेल पानी के अंदर रही जिस दौरान उन्होंने अपने बच्चे को जैसे तैसे करके पानी के ऊपर रखा, इसके बाद रसेल के भाई ने बच्चे को बोट में ले लिया.हालांकि इतनी देर में रसेल बेहोश हो चुकी थीं.
रसेल को पानी से निकाला गया और किनारे पर ले जाकर आपातकाल सेवा को बुलाया गया. अफसोस की 30 मिनट तक कोशिश के बाद भी रसेल को बचाया नहीं जा सका. वहीं बच्चे की हालत स्थिर हो गई थी और उसे हवाई जहाज़ से एरिज़ोना के अस्पताल ले जाया गया.
यह हादसा तब हुआ जब हाउसबोट पर बच्चे आपस में खेल रहे थे और तभी रसेल का बेटा पानी में गिर पड़ा. रसेल के कूदने के बाद उनका भाई भी बोट रुकवाकर पानी में कूद पड़ा. हालांकि इतनी देर में रसेल और उसका बेटा काफी दूर जा चुके थे. इसलिए रसेल के भाई ने हाउसबोट के साथ लगी मोटरबोट का सहारा लिया. भाई के पहुंचने तक रसेल ने पांच मिनट तक अपने बच्चे को पानी के ऊपर रखा. जानकारी के मुताबिक रसेर और उनके बेटे में से किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी.
रसेल को पानी से निकाला गया और किनारे पर ले जाकर आपातकाल सेवा को बुलाया गया. अफसोस की 30 मिनट तक कोशिश के बाद भी रसेल को बचाया नहीं जा सका. वहीं बच्चे की हालत स्थिर हो गई थी और उसे हवाई जहाज़ से एरिज़ोना के अस्पताल ले जाया गया.
यह हादसा तब हुआ जब हाउसबोट पर बच्चे आपस में खेल रहे थे और तभी रसेल का बेटा पानी में गिर पड़ा. रसेल के कूदने के बाद उनका भाई भी बोट रुकवाकर पानी में कूद पड़ा. हालांकि इतनी देर में रसेल और उसका बेटा काफी दूर जा चुके थे. इसलिए रसेल के भाई ने हाउसबोट के साथ लगी मोटरबोट का सहारा लिया. भाई के पहुंचने तक रसेल ने पांच मिनट तक अपने बच्चे को पानी के ऊपर रखा. जानकारी के मुताबिक रसेर और उनके बेटे में से किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं