विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

मोसुल में जारी मिशन आईएस विरोधी अभियान में ‘निर्णायक पल’ : अमेरिका

मोसुल में जारी मिशन आईएस विरोधी अभियान में ‘निर्णायक पल’ : अमेरिका
कार्टर ने इराक के लिए समर्थन जारी रखने का वादा किया (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि इराकी शहर मोसुल को आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के कब्जे से वापस लेने के लिए चलाया जा रहा अभियान इस जिहादी समूह को हराने की दिशा में अहम कदम हैं.

कार्टर ने इराक के लिए समर्थन जारी रखने का वादा करते हुए एक बयान में कहा ‘‘आईएसआईएल को परास्त करने के लिए यह एक निर्णायक पल है.’’ उन्होंने कहा ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि हमारे इराकी भागीदार मोसुल और शेष इराक को आईएसआईएल के क्रूर शिकंजे से मुक्त कराने में एवं हमारे साझा शत्रु के खिलाफ अवश्य जीतेंगे.’ कार्टर ने जोर देते हुए कहा ‘‘इस कठिन लड़ाई में अमेरिका और शेष अंतरराष्ट्रीय गठबंधन इराकी सुरक्षा बलों, पेशमेरगा लड़ाकों और इराक की जनता के साथ खड़े हैं.’’

इराक के उत्तरी शहर मोसुल में जून में आईएस प्रमुख अबु बकर अल बगदादी ने खलीफा शासन लगाने का ऐलान किया था तथा इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर आईएस ने कब्जा कर लिया था. तब से ईरान और अमेरिका नीत गठबंधन के सहयोग से इराकी बलों ने आईएस के कब्जे से काफी हिस्से को मुक्त कराते हुए अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है. मोसुल इराक में इस चरमपंथी समूह का अंतिम बड़ा गढ़ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोसुल, Mosul, Iraq, इराक, इस्लामिक स्टेट, IS, ISIS, अबु बकर अल बगदादी, US Defense Secretary Ashton Carter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com