विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2015

दक्षिण अफ्रीका में ट्रेन दुर्घटना में 300 से अधिक लोग घायल

दक्षिण अफ्रीका में ट्रेन दुर्घटना में 300 से अधिक लोग घायल
जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहानसबर्ग में व्यस्त समय के दौरान एक लोकल ट्रेन के एक अन्य यात्री ट्रेन से टकराने के कारण 300 से अधिक लोग घायल हो गए।

जोहानसबर्ग आपातकालीन सेवाओं की प्रवक्ता नाना राडेबे ने बताया कि गंभीर और मामूली रूप से घायल 326 लोगों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया है।

उन्होंने बताया, हमने अब तक गंभीर रूप से और मामूली रूप से घायल लोगों को निकाला है, लेकिन किसी की भी हालत नाजुक नहीं थी। प्रवक्ता ने बताया कि अग्निशामक दलों ने उन लोगों की तलाश की, जो ट्रेन के अंदर फंसे हो सकते थे। राडेबे ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि शुक्रवार को दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर थीं और लगता है कि चल रही ट्रेन पटरियों पर खड़ी ट्रेन से टकरा गई।

एक निजी आपात सेवा ईआर24 के प्रवक्ता रसेल मीरिंग ने बताया, हमें यह जानकारी मिली है कि एक ट्रेन खड़ी थी, जिससे दूसरी ट्रेन टकरा गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका, ट्रेन हादसा, जोहानसबर्ग ट्रेन दुर्घटना, South Africa, Train Accident, Train Crash