विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2018

चीन: काम के बोझ के चलते 240 पुलिसकर्मियों की हुई मौत

लोक सुरक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि शोध दर्शाते हैं कि फ्रंटलाइन पुलिसकर्मी एक दिन में 13 से 15 घंटे काम करते हैं.

चीन: काम के बोझ के चलते 240 पुलिसकर्मियों की हुई मौत
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: चीन में पिछले साल अपनी ड्यूटी निभाते हुए 361 पुलिस अधिकारियों में से 240 से ज्यादा कर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इनकी मौत काम के अत्याधिक बोझ के चलते हुई. लोक सुरक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि शोध दर्शाते हैं कि फ्रंटलाइन पुलिसकर्मी एक दिन में 13 से 15 घंटे काम करते हैं. उन्होंने कहा कि यह आंकड़े अतिरिक्त श्रम को चिंता का गंभीर विषय बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन से अनुचित व्यापार गतिविधियां रोकने को कहा

मंत्रालय ने बताया कि 361 में से 246 पुलिस अधिकारियों की मौत अत्याधिक काम करने के चलते हुई. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि मंत्रालय ने अधिकारियों के परिवार के लिए पेंशन में वृद्धि की और बीमा व्यवस्था में सुधार किया है. इसके अलावा वह अधिकारियों को चिकित्सकीय खर्च और उनके बच्चों को मदद भी उपलब्ध कराएगा.

VIDEO: तानाशाह किम की क्या है अगली योजना.


मंत्रालय ने अधिकारियों के काम के बोझ को कम करने के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल के महत्त्व पर प्रकाश डाला. (इनपुट भाष से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: