विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

ताइवान के एम्यूज़मेंट पार्क में विस्फोट, 200 से ज्यादा घायल

ताइवान के एम्यूज़मेंट पार्क में विस्फोट, 200 से ज्यादा घायल
ताइपे: ताइवान की राजधानी ताइपे में शनिवार शाम एक एम्यूज़मेंट पार्क में लोगों के ऊपर फेंके गए रंगीन स्प्रे में आग लगने से 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में 80 की हालत गंभीर बनी हुई है।

न्यू ताइपे सिटी के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारी शुरुआती जांच के मुताबिक यह विस्फोट और आग पाउडर स्प्रे की वजह से लगी। स्टेज पर मौजूद लाइट्स की गर्मी की वजह से इसमें आग लगा होगा।'

उन्होंने साथ ही बताया कि हादसे में घायल 205 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 81 की हालत गंभीर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ताइपे, ताइवान, एम्यूज़मेंट पार्क, एम्यूज़मेंट पार्क में विस्फोट, Taiwan, Taipei