विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2017

मक्का में दुनिया भर के 20 लाख से अधिक मुस्लिमों ने हज यात्रा शुरू की

इस साल शिया बहुल ईरान के जायरीन- ए- हज फिर से सऊदी अरब के मक्का की यात्रा करेंगे

मक्का में दुनिया भर के 20 लाख से अधिक मुस्लिमों ने हज यात्रा शुरू की
सउदी अरब के मक्का में हज यात्रा शुरू हो गई है.
मक्का (सउदी अरब): दुनियाभर के 20 लाख से अधिक मुसलमानों ने इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल में बुधवार को हज यात्रा शुरू की. इस साल शिया बहुल ईरान के जायरीन- ए- हज फिर से सऊदी अरब के मक्का की यात्रा करेंगे. वर्ष 2015 में भदगड़ में बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने और दोनों क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों के बीच राजनयिक विवाद के बाद ईरान से पिछले साल जायरीन-ए-हज नहीं भेजे गए थे.

यह भी पढ़ें : सऊदी अरब : हज यात्रा के लिए विश्वभर से 20 लाख हाजियों के मक्का पहुंचने की उम्मीद

इस बार हज ऐसे समय में हो रहा है जब खाड़ी बड़े राजनीतिक संकट से गुजर रही है. मक्का की मजिस्द अल हराम में हज के लिए दुनिया के चारों कोनों से मुसलमान पहुंचे हैं.

VIDEO : दो साल पहले मची थी भगदड़

हज करने के लिए पहुंचे लाखों लोग एहराम पहने भोर में मीना जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे थे. वहां लाख लोग आज सुबह अराफात की पहाड़ी पर जाने से पहले जमा हुए. अराफात की पहाड़ी पर हज का खुतबा होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: