विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

Monkeypox भारत में : 10 देश जहां मंकीपॉक्स के मिले सबसे अधिक मामले

मंकीपॉक्स (Monkeypox) के भारत में दो मरीज मिलने के बाद हड़कंप है. दुनिया में मंकीपॉक्स संक्रमण की इस नई लहर की शुरूआत इस बार सबसे पहले ब्रिटेन (UK) के लंदन (London) में हुई थी जब 7 मई 2022 को नाइजीरिया का एक व्यक्ति ब्रिटेन पहुंचा था.

Monkeypox भारत में : 10 देश जहां मंकीपॉक्स के मिले सबसे अधिक मामले
Monkeypox : मंकीपॉक्स एक वायरस से होने वाली बीमारी है जो शुरुआत में बंदरों से फैली ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत (India) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का मरीज मिलने के बाद देश में इस बीमारी को लेकर चिंताएं बढ़ गई है. दुनिया भर के करीब 60 देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामले सामने आ चुके हैं और दुनिया में करीब मंकीपॉक्स के 11,500 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. मंकीपॉक्स संक्रमण की इस नई लहर की शुरूआत इस बार सबसे पहले ब्रिटेन (UK) के लंदन (London) में हुई थी जब 7 मई 2022 को नाइजीरिया का एक व्यक्ति ब्रिटेन पहुंचा था. नाजीरिया में मंकीपॉक्स एक स्थानीय बीमारी है. लेकिन इसके बाद उन देशों में मंकीपॉक्स के मामले देखने को मिल रहे हैं जहां पहले कभी मंकीपॉक्स संक्रमण नहीं हुआ.  

ये हैं वो देश जहां मंकीपॉक्स का संक्रमण सबसे अधिक है 


1. स्पेन (Spain) - स्पेन में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के करीब 2,835 मामले सामने आए. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 जुलाई को यह जानकारी दी थी. इनमें से 2,347 पुरुष थे. 20 महिलाएं थीं. इनकी उम्र 3- 76 साल के बीच थी. 

2. जर्मनी (Germany)  :- जर्मनी में 15 जुलाई तक मंकीपॉक्स (Monkeypox) के 1859 मामले मिले.   

3. ब्रिटेन (UK) - ब्रिटेन में 14 जुलाई तक मंकीपॉक्स (Monkeypox) के 1,856 मामले लैब में पुष्ट हुए. इनमें से 46 स्कॉटलैंड में थे. 12 नॉर्दन आयरलैंड में थे, 20 वेल्स में और 1778 इंग्लैंड में थे. 

4. अमेरिका (US) - अमेरिका के 44 राज्यों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के 1,814 मामले सामने आए हैं.  इनसाइडर.कॉम के मुताबिक अमेरिका के वरिष्ठ मेडिकल सलाहकार डॉ एंथनी फाउसी ने शनिवार को कहा कि मंकीपॉक्स को और गंभीरता से लेने की ज़रूरत है.  

5. फ्रांस (France) - फ्रांस में 14 जुलाई तक मंकीपॉक्स (Monkeypox) के 912 मामलों की पुष्टि हुई. फ्रांस में मंकीपॉक्स का पहला मामला 20 मई को मिला था.  

6. नीदरलैंड्स (Netherlands) - स्थानीय मीडिया एनएल टाइम्स के अनुसार, नीदरलैंड में मंकीपॉक्स के 550 पुष्ट मामले सामने आए. इनमें से अधिकतर मामलों ने पुरुषों ने पुरुषों के साथ सेक्स किया था.

7. कनाडा (Canada)  - कनाडा में 15 जुलाई तक मंकीपॉक्स के 539 मामले सामने आए थे.   

8 . पुर्तगाल (Portugal) - पुर्तगाल में मंकीपॉक्स के कुल 515 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 42 केवल पिछले हफ्ते ही समाने आए हैं.  

9. इटली (Italy) - इटली में 15 जुलाई तक मंकीपॉक्स के 339 पुष्ट मामले मिले थे.  


10. बेल्जियम (Belgium) - बेल्जियम में 12 जुलाई तक मंकीपॉक्स के 224 मामले मिले. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com