विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2015

नौकरशाही और राजनीति में उलझ गई है मोदी सरकार : अमेरिकी थिंक टैंक

नौकरशाही और राजनीति में उलझ गई है मोदी सरकार : अमेरिकी थिंक टैंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: पिछले साल बदलाव के मुद्दे पर सत्ता में आई मोदी सरकार को नौकरशाही और राजनीति में उलझी हुई बताते हुए अमेरिका के एक शीर्ष थिंक टैंक ने कहा है कि हर क्षेत्र में उत्साह नहीं, बल्कि 'सतर्कता' दिखाई देती है।

वाशिंगटन के हडसन इंस्टीट्यूट ने एक रिपोर्ट 'मोदी वन ईयर ऑन' में कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को भारतीयों की नई पीढ़ी वोट देकर सत्ता में लाई थी।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के नए मतदाता महत्वाकांक्षी हैं और वे तत्काल संतुष्टि और परिणाम चाहते हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह बदलाव और सुधार के मुद्दे पर आई सरकार नौकरशाही और राजनीति में उलझ गई है।

रिपोर्ट में कहा गया, हर क्षेत्र में उत्साह नहीं, बल्कि सतर्कता दिखाई दे रही है। चाहे वह अर्थव्यवस्था, रक्षा और स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा और शिक्षा एवं श्रम का। रिपोर्ट में कहा गया, (फिर भी मोदी सरकार के समक्ष बड़े अवसर मौजूद हैं) नरेंद्र मोदी के लिए निजी तौर पर अभी भी भारी लोकप्रिय समर्थन है, कॉरपोरेट जगत अभी भी बदलाव को लेकर आशान्वित है, वैश्विक माहौल भी सहायक है और भारत का जनसांख्यिकीय लाभ उसके पक्ष में है। इसमें यह भी कहा गया कि मोदी के समर्थक भी सकारात्मक परिणामों के लिए बेताब हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com