विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

ब्रिटेन में ‘मोदी एक्सप्रेस’ बस चालू, सबसे पहले रुकी लिटिल इंडिया में

ब्रिटेन में ‘मोदी एक्सप्रेस’ बस चालू, सबसे पहले रुकी लिटिल इंडिया में
लंदन: ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के समूहों ने अगले महीने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले दौरे के उपलक्ष्य में चर्चित स्थलों के इर्द-गिर्द एक माह के लिए ‘मोदी एक्सप्रेस’बस की शुरुआत की है।

रविवार को शुरुआत होने के बाद यह बस सबसे पहले वेंबली के एलिंग रोड पर रुकी जिसे ‘लिटिल इंडिया’ के नाम से जाना जाता है। इसके बाद बस का अगला पड़ा ट्रैफलगर स्कवायर है।

‘यूके वेलकम्स मोदी’ आयोजन समिति की मयूरी परमार ने कहा, हमने भारत में चाय पे चर्चा की, अब हम ब्रिटेन में बस पे चर्चा करेंगे। 13 नवंबर को वेंबली स्टेडियम में मोदी के भव्य स्वागत के लिए ‘वेलकम पार्टनर्स’ के तौर पर समुदाय के 400 से ज्यादा संगठनों ने पंजीकरण कराया है।

पारंपरिक रूप से नारियल फोड़कर बस का उद्घाटन करते हुए लॉर्ड डोलर पोपट ने कहा, बस की शुरुआत इस बात का एक और उदाहरण है कि ब्रिटेन और भारत में लोग एक सकारात्मक कारण के लिए साथ आ रहे हैं। पोपट ने कहा, हम नवंबर में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर आशान्वित हैं। अपने समुदाय के सदस्यों को एक साथ आते और एक-दूसरे का समर्थन करते देखकर मैं भी उत्साहित महसूस कर रहा हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, मोदी एक्सप्रेस, लिटिल इंडिया, Modi Express Bus, Modi Bus In UK