वाशिंगटन:
महिलाओं में बढ़ रहे समर्थन के चलते रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार मिट रोमनी अब सम्भावित मतदाताओं में राष्ट्रपति बराक ओबामा से चार बिंदु आगे हो गए हैं। यह जानकारी एक नए सर्वेक्षण में सामने आई है।
ऐसे समय में जब राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अभियान अपने अंतिम सप्ताह की ओर बढ़ चला है, यूएसए टूटे/गलप सर्वेक्षण ने 12 महत्वपूर्ण स्विंग राज्यों में पाया है कि महिला मतदाता चुनाव में ज्यादा रुचि ले रही हैं और वे घाटे व कर्ज के मुद्दे को लेकर अधिक चिंतित हैं। ये मुद्दे रोमनी को मजबूती प्रदान करने वाले हैं।
सम्भावित महिला मतदाताओं में रोमनी अब ओबामा से एक बिंदु पीछे रह गए हैं। रोमनी को 48 प्रतिशत तथा ओबामा को 49 प्रतिशत महिला मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है। जबकि पुरुषों में रोमनी आठ बिंदु से आगे बने हुए हैं।
महिलाओं के लिए लड़ाई, मंगलवार रात राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली बहस में दिए जाने वाले संदेश और अंतिम 21 दिनों के दौरान उम्मीदवारों द्वारा टीवी पर दिए जाने वाले विज्ञापनों के संदेश को परिभाषित करने में मददगार होगी।
ऐसे समय में जब राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अभियान अपने अंतिम सप्ताह की ओर बढ़ चला है, यूएसए टूटे/गलप सर्वेक्षण ने 12 महत्वपूर्ण स्विंग राज्यों में पाया है कि महिला मतदाता चुनाव में ज्यादा रुचि ले रही हैं और वे घाटे व कर्ज के मुद्दे को लेकर अधिक चिंतित हैं। ये मुद्दे रोमनी को मजबूती प्रदान करने वाले हैं।
सम्भावित महिला मतदाताओं में रोमनी अब ओबामा से एक बिंदु पीछे रह गए हैं। रोमनी को 48 प्रतिशत तथा ओबामा को 49 प्रतिशत महिला मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है। जबकि पुरुषों में रोमनी आठ बिंदु से आगे बने हुए हैं।
महिलाओं के लिए लड़ाई, मंगलवार रात राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली बहस में दिए जाने वाले संदेश और अंतिम 21 दिनों के दौरान उम्मीदवारों द्वारा टीवी पर दिए जाने वाले विज्ञापनों के संदेश को परिभाषित करने में मददगार होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
US Presidential Election, Barack Obama, Mit Roomeny, Close Fight, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, बराक ओबामा, मिट रोमनी, Debate, बहस