विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2012

रोमनी ने येरूशलम को इस्राइल की राजधानी घोषित किया

रोमनी ने येरूशलम को इस्राइल की राजधानी घोषित किया
येरूशलम: मीट रोमनी येरूशलम को ‘इस्राइल की राजधानी’ कह रहे हैं और अमेरिका के इस सहयोगी देश का साथ देने का वादा कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने येरूशलम में एक भाषण में कहा कि अमेरिका को इस्राइल का साथ अवश्य देना चाहिए। रिपब्लिकन उम्मीदवार का कहना है कि दोनों देश लोकतंत्र, कानून और ईरान के परमाणु हथियार का विरोध करने में विश्वास करते हैं।

रोमनी इस्राइल को ‘स्टार्ट अप देश’ कहते हैं। येरूशलम इलाके में एक विवादित स्थल रहा है। इस्राइल और फलस्तीन दोनों इस शहर पर दावा करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mitt Romney, Jeruselum Capital Of Israel, मिट रोमनी, येरूशलम, इस्राइल की राजधानी