
मलेशियाई सेना को लापता विमान एमएच 370 का पता लगाने में अहम कामयाबी मिली है। सेना का कहना है कि उसके रडार ने लापता विमान को मलक्का जलडमरूमध्य में खोज निकाला है।
मलक्का जलडमरूमध्य उस स्थान से काफी दूर है जहां से विमान ने उड्यन नियंत्रण कक्ष से अंतिम संपर्क साधा था।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मलयेशियाई सेना के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि मलयेशियाई शहर कोटा भारू के बाद विमान ने अपना बदल लिया और यहां से ऊंचाई का स्तर भी नीचे हुआ और मलक्का की खाड़ी की ओर मुड़ गया था। हालांकि यह जांच अभी शुरुआती स्तर पर है।
मलयेशियाई सेना के हवाले से बताया जा रहा है कि विमान को देश के पश्चिमी तट पर ट्रेस किया गया है। सेना के मुताबिक, उसके रडार ने लापता विमान को मलक्का जलडमरूमध्य में खोज निकाला है। मलक्का जलडमरूमध्य उस स्थान से काफी दूर पश्चिम में स्थित है, जहां से विमान ने एयर कंट्रोल रूम से अंतिम संपर्क साधा था। मलक्का जलडमरूमध्य हिंद और प्रशांत महासागर के बीच काफी व्यस्त पोत मार्गों में से एक है।
वहीं लापता विमान की खोजबीन में जुटे जांचकर्ताओं ने चोरी के पासपोर्टों पर विमान में यात्रा करने वाले दो लोगों में से एक की पहचान 19 वर्षीय ईरानी नागरिक के रूप में है, लेकिन साथ ही कहा है कि उसके आतंकवादियों के साथ संबंध होने की 'संभावना नहीं है।' (पढ़ें पूरी खबर)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं