London:
मिस वेनेजुएला आईवियन सारकोस को रविवार शाम यहां अर्ल्स कोर्ट में आयोजित एक भव्य समारोह में मिस वर्ल्ड 2011 का ताज पहनाया गया। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आईं 100 से ज्यादा सुंदरियों को पीछे छोड़ 21 वर्षीया सारकोस ने हीरों से बना यह ताज हासिल किया है। वह 61वीं मिस वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा की विजेता बन गई हैं। मिस फिलीपींस ग्वेनडोलाइन रुएस पहली रनर-अप बनीं व मिस पटरे रिको अमांडा पेरेज दूसरी रनर-अप बनीं। इस अवसर पर ब्रिटेन के नृत्य समूह डायवर्सिटी ने अपनी प्रस्तुति दी। मिस वर्ल्ड 2010 एलेक्जेंद्रिया मिल्स ने सारकोस को ताज पहनाया। प्रतिस्पर्धा के जजों में पूर्व मिस वर्ल्ड विजेता सिंडी ब्रेकस्पीयर (1976), नाइजीरिया अग्बेनी डेरेगो (2001), झांग जिलिन (2007) और केनी एल्डोरिनो (2009) शामिल थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिस वर्ल्ड, वेनेजुएला, ताज पहनाया