विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

फ्रांस की आइरिस मितेनेयर बनीं मिस यूनिवर्स 2017, देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें

फ्रांस की आइरिस मितेनेयर बनीं मिस यूनिवर्स 2017, देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें
फ्रांस की अाइरिस बनी मिस यूनिवर्स 2017...
मनीला: फ्रांस की 24 साल की आइरिस मितेनेयर ने 65वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ताज अपने नाम कर लिया है. हैती की राक्वेल पेलिशियर दूसरे स्थान पर रहीं. मूल रूप से पेरिस की आइरिस दंत शल्य चिकित्सा में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. मिस यूनिवर्स बनने के बाद अब उनका लक्ष्य दांतों और मुख की स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाने का है.  आइरिस को खाना पकाना, घूमना और स्पोर्ट्स बहुत पसंद है. वह नॉर्दन फ्रांस के लिली की रहने वाली हैं. भारत की रोशमिता हरिमूर्ति अंतिम 13 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रही.
miss universe

आइरिस ने इवनिंग गाउन, स्विम सूट और सवाल-जवाब के कई दौर पार करते हुए 86 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ अंतिम दौर में जीत हासिल कर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया.
 
miss universe


आइरिस को यह खिताब पूर्व मिस यूनिवर्स पिया वर्जबैच ने दिया जो फिलिपीन की हैं. कोलंबिया के एंड्रिया तोवर दूसरी रनरअप रहीं. प्रतियोगिता में भारत से रोशमिता अकेली नहीं थीं. पूर्व मिस यूनिवर्स एवं भारतीय अभिनेत्री सुष्मिता सेन प्रतियोगिता में जज की भूमिका में थी. सुष्मिता ने वर्ष 1994 में यह खिताब जीता था. समारोह में उन्हें ‘ बॉलीवुड सुपरस्टार, पूर्व मिस यूनिवर्स और महिला अधिकारों की हिमायती’ कहकर संबोधित किया गया था. वहीं, भारतीय मूल की सिख गर्ल किरन जस्साल ने मलेशिया को रिप्रेजेंट किया था. प्रतियोगिता की अंतिम 13 प्रतिभागी केन्या, इंडोनेशिया, मैक्सिको, पेरू, पनामा, फिलिपीन, कनाडा, ब्राजील, थाईलैंड और अमेरिका से थीं.
 
miss universe


मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 65वां संस्‍करण खास रहा क्योंकि इस बार यह फिलिपिंस के मनीला शहर में आयोजित हुआ. इस प्रतियोगिता में सुष्मिता जजों के पैनल में शामिल रही और यह उनके लिए बेहद खास है. दरअसल 1994 में जब वह खुद मिस यूनिवर्स बनी थीं तो वह मनीला में ही उन्‍होंने यह ताज जीता था.
1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में एश्‍वर्या राय सुष्मिता से हार गई थी और इन दोनों ने इसी साल मिस वर्ल्‍ड और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. सुष्‍मिता सेन ने बॉलीवुड में महेश भट्ट की फिल्‍म 'दस्‍तक' के साथ अपनी शुरुआत की थी. वह 'बीवी नंबर 1', 'बेवफा', 'मैंने प्‍यार क्‍यूं किया', 'जिंदगी रॉक्‍स' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं.

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आइरिस मितेनेयर, मिस यूनिवर्स 2017, रोशमिता हरिमूर्ति, Iris Mittenaere, Miss Universe 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com