नई दिल्ली:
अल्जीरिया में मंगलवार को वायुसेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 103 लोगों की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्जीरियाई वायु सेना का यह विमान पूर्वी अल्जीरिया के ओउम एल बोउगी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
समाचार एजेंसियों से प्राप्त सूचना के मुताबिक, अल्जीरिया के कोंस्टेनटाइन हवाईअड्डे के वायु यातायात नियंत्रण कक्ष का सी-130 हरक्यूलिस विमान से संपर्क टूट गया।
स्थानीय सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि विमान में सवार 103 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में किसी बचे हुए व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए एंबुलेंस घटना स्थल पर रवाना कर दिए गए है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अल्जीरिया, विमान दु्र्घटना, वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, सी-130 हरक्यूलिस विमान, Algeria, Plane Crash, Plane Crash In Algeria