विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

फिल्मी अंदाज़ में जेल से भागा मैक्सिको का ड्रग माफिया...

फिल्मी अंदाज़ में जेल से भागा मैक्सिको का ड्रग माफिया...
ड्रग्स माफिया अल चापो मैक्सिको जेल से फरार है (सौजन्य - रोए)
मैक्सिको: रविवार को मैक्सिको पुलिस की नींद तब उड़ गई जब ड्रग्स की दुनिया का बेताज बादशाह माना जाने वाला गुज़मैन उर्फ 'अल चापो' एकदम फिल्मी अंदाज़ में अपने जेल की खोली से भाग खड़ा हुआ। चापो अपनी खोली के नीचे बनी एक लंबी सुरंग से भाग निकला। ड्रग की दुनिया के इस जाने माने नाम की कहानी किसी भी हॉलीवुड या बॉलीवुड फिल्मकार के लिए सुपरहिट फिल्म का काम कर सकती है।

मैक्सिको सिटी से 90 किलोमीटर दूर अल्टीप्लैनो जेल से गायब हुए चापो को ढूंढने के लिए बड़े स्तर पर खोजबीन चल रही है। अधिकारियों को शक है कि ये काम किसी 'अंदर के आदमी' की मिलीभगत से हुआ है इसलिए अब तक करीब तीस से ज्यादा जेल कर्मचारियों से पूछताछ हो चुकी है जिसमें वार्डन भी शामिल है।

चापो की ड्रग सल्तनत पूरी दुनिया में फैली है और फरवरी 2014 में एक बार फिर पकड़े जाने के बाद वह पिछले 17 महीनो से जेल में बंद था। सेक्यूरिटी कैमरा की नज़रों से ओझल होने के बाद चापो को ढूंढने  के लिए गार्ड उसकी खोली में पहुंचे जहां एक 33 फीट के गढ्ढे में सीढ़ियां लगी हुई मिली।

ये गढ्ढा एक 1.5 किलोमीटर की ऐसी सुरंग तक गया जिसमें लाइट और हवा का प्रबंध था और ये एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर जाकर खत्म होती है। यही नहीं सुरंग के अंदर एक मोटरसाइकल भी मिली जिसका इस्तेमाल शायद औजारों के लाने ले जाने और जगह बनाने के लिए किया गया था। तमाम चाक-चौबंद के बाद भी चापो के भाग जाने से सरकार और सुरक्षा-बल सकते में है और चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है। यहां तक की पास ही के टोलुका एयरपोर्ट से जाने वाली रात भर की फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया था।

गुआटेमाला के दल ने मैक्सिको के साथ मिलकर सीमा पर एक स्पेशल ऑपरेशन शुरु किया है। इसी देश में सबसे पहले चापो को 1993 में गिरफ्तार किया गया था। वैसे 2001 में जेल अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर चापो सबसे पहले फरार हुआ था लेकिन फरवरी 2014 में अमेरीका की मदद से उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था। मैक्सिको की नैशनल ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी के सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि जेल में आते ही अल चापो ने अपने फरार होने की तैयारी शुरु कर दी होगी और हो ना हो इस काम में कई लोग मिले हुए हैं। ये एकदम फिल्मी अंदाज़ में किया गया काम है।

गौरतलब है कि चापो का नाम फोर्ब्स पत्रिका के करोड़पतियों की सूची में शामिल था लेकिन 2013 में अमेरीका ने ये कहकर उनका नाम हटा दिया की वह उनके पास मौजूद दौलत की पुष्टि नहीं  कर पा रही है। 2007 में चापो ने एक 18 साल की लड़की से शादी कर ली थी और ऐसा कहा जाता है कि अलग अलग महिलाओं से उसके 10 बच्चे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैक्सिको, अल चापो, अमेरीका, AL CHAPO, Mexico, Joaquin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com