विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

जब भारतीय दूतावास को बचाने के लिए अफगानी गवर्नर ने उठाई बंदूक

जब भारतीय दूतावास को बचाने के लिए अफगानी गवर्नर ने उठाई बंदूक
मजार-ए-शरीफ में आतंकियों के खिलाफ अभियान में शामिल अफगान सैनिक
काबुल: अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के गवर्नर अता मोहम्मद नूर ने मजार ए शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की रक्षा के लिए बंदूक उठाई। यहां बीती रात हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। वह एक पूर्व मुजाहिदीन हैं।

इंटरनेट पर फैली तस्वीरों के मुताबिक नूर को एक राइफल लिए और निशाना साधते देखा जा सकता है। वह मजार ए शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर सैनिकों से बात भी करते नजर आते हैं।

अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा ने ट्वीट किया, 'विशेष बलों द्वारा मजार में अभियान जारी है। भीषण लड़ाई जारी है। गवर्नर अता खुद निगरानी कर रहे हैं। दूतावास में सभी सुरक्षित हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, भारतीय वाणिज्य दूतावास, अता मोहम्मद नूर, मजार ए शरीफ, Afghanistan, Indian Consulate, Ata Mohammad Noor, Mazar-e-Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com