विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2022

Sri Lanka: फिर भड़के भारी विरोध प्रदर्शन, हजारों प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस, पानी की बौछार भी बेअसर 

Sri Lanka Protests : गुस्साए प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटाबाया (President Gotabaya) के खिलाफ नारे लगा रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस छोड़ी जा रही है और पानी की बौछारों का प्रयोग किया जा रहा है

Sri Lanka Crisis : श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों से हुई झड़प ( File Photo)

कोलंबो:

श्रीलंका (Sri Lanka)  में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa)  के देश छोड़कर भाग जाने के बाद फिर से राजधानी कोलंबो में भारी विरोध प्रदर्शन भड़क गए हैं.  बुधवार को गोटाबाया ने इस्तीफा देने का वादा किया था लेकिन वो बिना इस्तीफा दिए ही देश से भाग गए हैं. गुस्साए विरोध प्रदर्शनकारी गोटाबाया के खिलाफ नारे लगा रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. साथ ही ऐसी खबरें भी हैं कि गोटाबाया द्वारा नियुक्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickramasinghe)  गोटाबाया की जगह कार्यकारी राष्ट्रपति का पद संभाल सकते हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी इसका भी विरोध कर रहे हैं.

हजारों विरोध प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के निजी आवास पर धावा बोल चुके हैं जिसे पहले ही 9 जुलाई को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी. हालांकि विक्रमसिंधे पहले ही सर्वदलीय सरकार बनने पर पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं. लेकिन भड़के विरोध प्रदर्शनकारी कोई दलील मानने को तैयार नहीं है. 

 प्रदर्शनकारियों ने संसद की ओर बढ़ने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों के साथ झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस छोड़ी जा रही है और पानी की बौछारों का प्रयोग किया जा रहा है लेकिन इसका प्रदर्शनकारियों पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है.  

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर फरार हो गए हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के उन्होंने अपने देश से मालदीव के लिए उड़ान भरी है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी इस बात की पुष्टि कर दी गई है. बता दें कि गोटाबाया राजपक्षे 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देने वाले थे. इसी बीच अब ये देश से भाग गए हैं.

राष्ट्रपति के रूप में, राजपक्षे को गिरफ्तारी से छूट प्राप्त है. माना जा रहा है कि हिरासत में लिए जाने की संभावना से बचने के लिए वे पद छोड़ने से पहले विदेश चले गए. दरअसल गोटाबाया राजपक्षे ने बुधवार को इस्तीफा देने और "सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण" का रास्ता साफ करने का वादा किया था. लेकिन इससे पहले ही वे देश से भाग गए.

देखें ये वीडियो :- 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com