
पाकिस्तान में एक परिवार पर उस वक्त गमों का पहाड़ टूट पड़ा जब एक भाई के खुदकुशी करने के कुछ घंटों के बाद दिल का दौरा पड़ने से दो और भाइयों की मौत हो गई. जाहिद अली (35) ने अज्ञात वजहों से गोली मारकर खुदकुशी कर ली जबकि उसकी मौत के बाद दो भाइयों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
रक्तदान के फायदे, हार्ट अटैक का खतरा करे कम और शरीर को बनाए एक्टिव
जियो न्यूज की खबर के मुताबिक भाई की खुदकुशी की खबर सुनकर बड़े भाई अब्बास अली (40) को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई. जब दोनों भाइयों के शव वापस घर लाए गए तो उन्हें देखकर 28 वर्षीय तीसरे भाई सद्दाम अली को दिल का दौरा पड़ गया और उसकी भी मौत हो गई. पंजाब प्रांत के गुजरांवाला शहर की इलियास कालोनी में कल यह मौतें हुईं.
वीडियो : क्या स्टेंट है कारगर
वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में गम का माहौल है. लोगों का कहना है कि तीनों ही भाई आपस में बहुत ही प्यार से रहते थे और आज तक कोई विवाद जैसी बात सामने नहीं आई. लेकिन जाहिद अली ने खुदकुशी क्यों कर ली इस बात का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.