विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2013

पाकिस्तान : व्यक्ति ने पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों पर तेजाब फेंका

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ झगड़े के बाद अपनी पत्नी, उसकी मां और उसकी दो नाबालिग बहनों पर कथित रूप से तेजाब फेंक दिया।
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ झगड़े के बाद अपनी पत्नी, उसकी मां और उसकी दो नाबालिग बहनों पर कथित रूप से तेजाब फेंक दिया।

पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि यह घटना, लाहौर से सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओकारा जिले की है।

थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, मोहम्मद शाहिद और इकरा बीबी की शादी कुछ ही महीने पहले हुई थी, लेकिन दोनों के बीच उभरे मतभेद के बाद वह अपने पति को छोड़कर अपने मायके लौट आई थी।

इक़्रा को मनाने की कोशिशों में नाकाम रहा शाहिद कल आधी रात को उसके घर में घुसा और इक़्रा, उसकी मां फैजान बीबी और नासिरा (8) एवं महविश (5) नाम की दो बहनों पर तेजाब फेंक कर वहां से भाग निकला।

इकरा और उसके परिजन जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पत्नी पर फेंका तेजाब, पाकिस्तान में तेजाब फेंका, Pakistan, Acid Attack On Wife