विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

न्यूयॉर्क में पार्किंग विवाद के बाद छुरेबाजी, कार से कई लोगों को कुचला भी

पार्किंग विवाद को लेकर नाराज एक व्यक्ति ने पहले तो दो व्यक्तियों को छुरा मार दिया और इसके बाद अपनी कार से कई लोगों को कुचल दिया.

न्यूयॉर्क में पार्किंग विवाद के बाद छुरेबाजी, कार से कई लोगों को कुचला भी
प्रतीकात्मक चित्र
न्यूयॉर्क: पार्किंग विवाद को लेकर नाराज एक व्यक्ति ने पहले तो दो व्यक्तियों को छुरा मार दिया और इसके बाद अपनी कार से कई लोगों को कुचल दिया. न्यूयॉर्क सिटी में हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. एक घायल की हालत गंभीर है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना क्वीन्स में एक हुक्का लाउंज के बाहर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई. उन्होंने बताया कि एक कार का चालक बाहर निकला और दो व्यक्तियों को उसने सीने में छुरा मार दिया. पुलिस के अनुसार, फिर चालक कार में बैठा और तेजी से गाड़ी चलाते हुए उसने पैदल जा रहे कुछ लोगों को कुचल दिया.

यह भी पढ़ें : अमेरिका में कक्षा में छात्र ने कहा 'अल्लाह' तो शिक्षक ने बुलाई पुलिस

घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर है. अन्य घायलों तथा उन दोनों व्यक्तियों की हालत स्थिर बताई जाती है, जिन्हें छुरा मारा गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com