
पिता बराक ओबामा के साथ मालिया ओबामा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
18 वर्षीय मालिया शिकागो में लोल्लापलूजा म्यूजिक फेस्टिवल में देखी गई थी
मालिया एक वर्ष के अंतराल के बाद अगले साल हावर्ड जाने वाली हैं
मालिया के सिगरेट पीने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया
यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस वीडियो को लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है. द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, वेबसाइट ने एक प्रत्यक्षदर्शी का हवाला देते हुए कहा कि मालिया जहां खड़ी थीं, वहां हवा में गांजा की गंध महसूस की गई. इलिनॉय राज्य में गांजा वैध है और लोग 10 ग्राम तक इसका उपयोग कर सकते हैं.
मालिया एक वर्ष के अंतराल के बाद अगले साल सर्दियों में हावर्ड जाने वाली हैं. डेमोक्रेटिक सम्मेलन में उनकी मां मिशेल ओबामा ने अपनी दोनों बेटियों के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों सामान्य जीवन जीना चाहती हैं. 15 वर्षीय साशा ओबामा ने इस साल गर्मियों में मार्था विनेयार्ड स्थित एक मछली रेस्तरां में नौकरी शुरू की है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाराक ओबामा, मालिया ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी, सिगरेट स्मोकिंग, Barack Obama, Malia Obama, US President Daughter, Smoking